प्री जनमंच में आए 97 मामले

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

चंबा-चंबा विधानसभा के तहत ग्राम पंचायत साहू में 22 दिसंबर को होने वाले जनमंच कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत प्लयूर में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने की। प्री जनमंच कार्यक्त्रम के जरिए क्षेत्र की तीन पंचायतों प्लयूर, बरौर व सुंगल के लोग लाभान्वित हुए। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 97 मामले प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया कि लोगों द्धारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों को त्वरित समाधान के लिए विभागीय अधिकारी को आगामी कार्रवाई के लिए द्गेषित कर दिया गया है। एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यम के दौरान सबसे अधिक मामले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से संबंधित रहे जिसमें कुल 25 आवेदन द्गाप्त हुए। उन्होंने बताया कि वन विभाग से संबंधित 16, लोक निर्माण विभाग 12, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से 13, शिक्षा विभाग से 4, कल्याण विभाग से संबंधित 4 मामले, विद्युत विभाग से 6, राजस्व विभाग से 10, हिम ऊर्जा से संबंधित 2 मामले व पथ परिवहन निगम, द्गदूषण नियंत्रण बोर्ड, रोजगार एवं श्रमए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित एक-एक आवेदन द्गाप्त हुए। कार्यम के दौरान सरकार के विभिन्न विभागों द्धारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं एवं जनकल्याणकारी नीतियों से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। इस दौरान इन पंचायतों में महात्मा गांधी राष्टक्त्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों, स्थानीय स्कूलए उचित मूल्य की दुकानों व विभिन्न विभागों द्वारा पंचायतों में आरंभ किए गए विकास के कार्यों का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार चंबा रोशन लाल व खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App