फील्डिंग में बहादुरी दिखानी होगी

By: Dec 10th, 2019 12:06 am

विंडीज से दूसरा टी-20 हारने पर बोले कप्तान कोहली

तिरुवनंतपुरम – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में आठ विकेट से मिली हार पर निराशा जताते हुए टीम की फील्ंिडग और कैच टपकाने जैसी गलतियों पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है। भारत को दूसरे मैच में हराने के बाद विंडीज अब सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इस मैच में 170 का संतोषजनक स्कोर बनाने के बाद भारतीय टीम आठ विकेट के अंतर से मुकाबला गंवा बैठी। कप्तान ने मैच के बाद कहा, नंबर बहुत कुछ कहते हैं। यह वह भी बता देते हैं, जो कहा नहीं गया। हमने शुरुआती 16 ओवरों तक बढि़या बल्लेबाजी की, लेकिन आखिरी चार ओवरों में हम 30 रन ही जोड़ सके। यह चिंता का विषय है और हमें इस पर ध्यान देना होगा। विराट ने कहा, शिवम की पारी ने हमें 170 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की। मगर सच कहूं, तो विंडीज ने कटर खेले और उनके पेस में बदलाव से हमें मदद नहीं मिली। साथ ही हमने बहुत खराब फील्ंिडग भी की और ऐसे में हम कितने भी रन बना लें, जितना संभव नहीं है। टीम के प्रयास से निराश दिख रहे कप्तान ने कहा, हम पिछले दो मैचों से बहुत ही खराब फील्डिंग कर रहे हैं। हमने एक ही ओवर में दो कैच टपका दिए। सोचिए यदि हम इस एक ओवर में दो विकेट निकाल लेते तो। हमें अपनी फील्ंिडग में बहादुरी दिखानी होगी। विराट ने मुंबई में निणार्यक करो या मरो को अहम बताया। उन्होंने कहा, हमें मुंबई में अब निर्णायक मैच में उतरना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App