फेक वीडियो वायरल करने पर दबोचे

By: Dec 2nd, 2019 12:20 am

पुलिस ने पहचाने चार छात्र, मोबाइल कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच को भेजे

सुंदरनगर – सोशल मीडिया के माध्यम से वर्तमान युवा वर्ग इस तरह से प्रभावित है कि इसके माध्यम से किसी की भी छवि धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गत दिनों क्षेत्र में सामने आया, जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने एक महिला की फोटो एक पुरानी वीडियो के साथ वायरल कर परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। छात्रों द्वारा बिना कुछ सोचे समझे इसे आगे से आगे वायरल किया जाता रहा। इस बात की भनक जब परिवार के सदस्यों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में की। पुलिस ने वायरल वीडियो की जब जांच शुरू की, तो इसमें हैरानीजनक खुलासा हुआ जिसमें पाया गया कि इस पुरानी वीडियो के साथ महिला की फोटो वायरल करने की शुरुआत करने वाले सभी बच्चे हैं और स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हैं। पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए स्कूली छात्रों के मोबाइल कब्जे में लेकर इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच में वीडियो बहुत पुरानी है, जिससे स्थानीय महिला व परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन इसे इन छात्रों ने वायरल कर परिवार की छवि को धूमिल करन का प्रयास किया। डीएसपी गुरवचन सिंह ने बताया कि फेक वीडियो को वायरल करने के मामले में चार युवकों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि फेक वीडियो वायरल करना अपराध की श्रेणी में आता है। युवकों के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए है। मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App