बर्न्स और जो रूट ने ठोके शतक

By: Dec 1st, 2019 4:38 pm

हैमिल्टन  – ओपनर रोरी बर्न्स (101) और कप्तान जो रूट (नाबाद 114) के शानदार शतकों से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पांच विकेट पर 269 रन बना लिए। इंग्लैंड अभी न्यूजीलैंड पहली पारी के 375 रन के स्कोर से 106 रन पीछे है। इंग्लैंड ने दो विकेट पर 39 रन से आगे खेलना शुरू किया। बर्न्स ने 24 और रूट ने 6 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। बर्न्स ने 209 गेंदों पर 101 रन में 15 चौके लगाए जबकि रूट 278 गेंदों पर नाबाद 114 रन में 14 चौके लगा चुके हैं। बर्न्स का विकेट 201 के स्कोर पर गिरा। बर्न्स अपना शतक पूरा करने के बाद रन आउट हुए। रूट ने फिर बेन स्टोक्स के साथ छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। स्टोक्स ने 59 गेंदों पर 26 रन में चार चौके लगाए। जैक क्राउली एक रन बनाकर आउट हुए। अंतिम सत्र में बारिश आने के कारण 16 ओवर का खेल बर्बाद हुआ। स्टंप्स के समय रूट के साथ ओली पोप चार रन बनाकर क्रीज पर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App