बस को टक्कर मार बुरी तरह पीटे ड्राइवर-कंडक्टर

By: Dec 31st, 2019 12:01 am

गगरेट – रात्रि बस सेवा में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा किस कद्र रामभरोसे है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण रविवार रात को गगरेट बस अड्डे पर देखने को मिला। बस अड्डे पर खड़ी लुधियाना जा रही पंजाब रोडवेज की बस को एक टिप्पर में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने पहले बस को टक्कर मार दी और उसके बाद बस चालक की निर्ममता से पिटाई करने के बाद बस पर पत्थरों का प्रहार करते हुए बस के शीशे भी तोड़ दिए। घटना रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। लुधियाना जा रही पंजाब रोडवेज की बस बस अड्डा गगरेट स्थित एक ढाबे पर आकर रुकी। बस चालक व परिचालक खाना खाने के लिए बस से नीचे उतरे ही थे कि इसी बीच एक टिप्पर बस अड्डे के अंदर घुस आया और आकर सीधे बस को टक्कर मार दी। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों ने इधर-उधर भाग कर बड़ी मुश्किल से जान बचाई। अज्ञात बदमाशों का गुस्सा यहीं नहीं थमा, बल्कि बीच-बचाव करने आए बस अड्डे में स्थित एक ढाबे के वर्कर्स के साथ मारपीट करने के साथ ढाबे पर भी तोड़फोड़ कर डाली। इसके बाद अज्ञात बदमाश घटनास्थल से आसानी से भागने में सफल रहे। जब बदमाश भाग रहे थे, तो उनमें से एक का मोबाइल फोन घटनास्थल पर गिर गया, जिसे किसी यात्री ने उठा लिया और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को सौंप दिया। मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

अब न नाके, न सीसीटीवी

बस स्टैंड गगरेट के पास जहां पुलिस का पड़ताल नाका था, वहीं इस नाके पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, लेकिन अब न तो इस नाके पर नफरी तैनात है और न ही सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं। यह भी एक वजह है कि असमाजिक तत्त्वों के हौसले बुलंद हैं। बस अड्डा के अंदर वैसे तो नगर पंचायत ने सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन ये कैमरे भी बंद पड़े हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App