बस-ट्रैक्टर की टक्कर, 60 सवारियां घायल

By: Dec 3rd, 2019 12:02 am

मेघपुर में गाड़ी का स्टीयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, आठ लोगों की हालत गंभीर

पंचकूला – पलवल-सोहना मार्ग पर गांव मेघपुर के समीप सवारी से भरी बस और सरिया लदे ट्रैक्टर की भिडंत हो गई। ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस चालक से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे सफेदा के पेड़ से जा टकराई। जिससे बस बैठी सभी 60 सवारियां घायल हो गई। जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नूंह और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस चालक बलवान सिंह ने बताया कि वह साढे़ पांच बजे के करीब पलवल बस स्टैंड से सवारी भरकर सोहना के लिए चला था। सोहना रोड पर गांव मेघपुर के नजदीक बस का स्टीयरिंग फेल हो गया। बस पहले तो एक ट्रैक्टर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे सफेदा के पेड़ से टकरा गई। चालक बस और सफेदा के पेड़ के बीच फंस गया। गैस कटर से बस को काटकर चालक को निकाला गया। डिप्टी सीएमओ डा. संजय शर्मा ने बताया घायलों के उपचार के लिए निजी अस्पताल के डाक्टरों की भी मदद ली गई। करीब 50 घायल अभी तक उपचार के लिए सिविल अस्पताल आ चुके हैं जबकि कई घायल निजी अस्पतालों में भी भेजे गए हैं। घायलों में सफेदी(50) कामां, फतेहचंद (40) पलवल, नरेंद्र (35) धतीर, वीरेंद्र (28), फिरोजाबाद यूपी, यशपाल (30) फिरोजबाद यूपी, शिवराज (29) मैनपुरी यूपी, खड़क सिंह (25) व सुनील (23) नंगला कोठी फिरोजाबाद, बिजित (19) व सचिन (19) सिरसा यूपी, मुकेश (45) राजस्थान, मोहित (23) हथीन, नीरज (19) मोहना, सतबीर (55) हथीन, भारत (30) नूंह, समसू (25) फिरोजाबाद, मुकेश (34) सोहना, प्रिया (19) इटावा, प्रदीप(25) आगरा, लक्ष्मी (24) आगरा, सुनीता (40) भरतपुर, शेर सिंह (55) पलवल, सतबीर (39) भिवाडी, अतर सिंह (38) बाजना, जितेंद्र (22) टहरकी, घनश्याम (39) झांसी, रेखा (30) व भुवनेश(22) पलवल, यस्सू(5) पलवल, लाला(45) शिकारपुर, भगवत दयाल (33) पेलक, घासीराम(50) बसई आगरा, कमलेश(60) सिरसा, जुलग किशोर(22) मथुरा, मामचंद (46) सिरसा यूपी, कैलाशचंद (65) तिगरा, मुकेश (45) पलवल आदि ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App