बस में मोबाइल नहीं सुनेंगे ड्राइवर

By: Dec 23rd, 2019 12:30 am

एचआरटीसी ने लगाया बैन, कंडक्टर के पास जमा करवाना होगा फोन

हमीरपुर – प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपने चालकों के मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। निगम का कोई भी ड्राइवर चलती बस में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। ड्राइवरों के फोन कंडक्टर्ज के पास जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। अगर फिर भी कोई ड्राइवर नियमों की अवहेलना करता पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम का कोई भी ड्राइवर अब चलती बस में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। ड्राइवर को बस पर चढ़ते ही अपना मोबाइल कंडक्टर के पास जमा करवाना होगा। बताया जा रहा है कि निगम के कुछ ड्राइवर चलती बस में बेधड़क मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखे गए हैं। वे अपनी जान के साथ-साथ बस में सवार यात्रियों के जीवन को भी संकट में डाल रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम के सभी डिपुओं में ड्राइवर को चलती बस में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने के फरमान जारी किए गए हैं। यही नहीं, चालकोंं के मोबाइल फोन समय-समय पर चैक भी किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App