बारह साल से सरकारी फाइलों में ही बन रहा किंकरी पार्क       

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

संगडाह-सरकार बेशक हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के नाम से स्वच्छता व प्रर्यावरण आदि क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों के लिए एक पुरस्कार योजना की शुरुआत कर चुकी हों, मगर मरते दम तक खनन माफिया के खिलाफ जंग लड़ने वाली उक्त विरांगना की स्मृति में उनके गृह नगर में प्रस्तावित पार्क पिछले बारह बरस से फाइलों में ही बन रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशों के बाद हालांकि उक्त पार्क के लिए डेढ़ साल पहले संगड़ाह में दो बीघा भूमि तथा शुरुआती बजट का प्रावधान भी हो चुका हैए मगर यह बजट एक सरकारी दफ्तर से दूसरे और फिर तीसरे में घूम रहा है। 28, जुलाई, 2018 को तत्त्कालीन उपायुक्त सिरमौर द्वारा उक्त पार्क के लिए जारी दस लाख के शुरुआती बजट को जहां पहले बीडीओ संगड़ाह को भेजा गयाए वहीं 30 लाख का एस्टीमेट तथा थ्री डी नक्शा तैयार होने के बाद इसे हिमुडा को ट्रांसफर किया गया। हिमुडा द्वारा इसी पार्क का 55 लाख का एस्टीमेट तैयार किए जाने के बाद वर्तमान अथवा नए उपायुक्त के निर्देशानुसार इस साल इसे एक बार फिर बीडीओ संगड़ाह को ट्रांसफर किया गया। हाल ही में एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से इसके लिए तीन लाख का अतिरिक्त बजट भी खंड विकास कार्यालय को स्थानांत्रित हो चुका है। पार्क का निर्माण कार्य शुरू न होने को लेकर विभिन्न स्थानीय संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा एसडीएम संगड़ाह तथा ई-मेल के माध्यम से गत 17 जुलाई को दूसरी बार प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजा गया। उक्त पत्र भेज चुके संगड़ाह विकास मंच व किंकरी पार्क समिति के सदस्यों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने यहां जारी बयान में सरकार व प्रशासन से जल्द पार्क के लिए शेष बजट उपलब्ध कराने तथा निर्माण कार्य शुरू करने की अपील की।  गौरतलब है किए गत वर्ष इस पार्क के लिए मिले बजट में से 30 हजार की राशि बिना काम शुरू हुए थ्री डी मेप बनाने पर खर्च हो चुकी है।। इस बहुचर्चित पार्क के लिए राजस्व विभाग अथवा प्रशासन द्वारा 24, अगस्त, 2018 को डिग्री कॉलेज संगड़ाह के समीप मंडोली में दो बीघा जमीन उपलब्ध करवाई जा चुकी है। पीएमओ के निर्देश व जिला प्रशासन के प्रयासों से संगड़ाह में मौजूद राजस्व विभाग की करीब 616 बीघा में से दो बीघा जमीन उक्त के लिए स्थानांतरित की जा चुकी है। हिमाचल प्रदेश शहरी आवास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता नाहन बीआर रघुवंशी ने कहा किए किंकरी देवी पार्क का बजट बीडीओ संगड़ाह को ट्रांसफर जा चुका है। बीडीओ संगड़ाह कृष्ण दत्त तथा संबंधित कनिष्ठ अभियंता यशपाल ने बताया किए मौजूदा बजट के मुताबिक का निर्माण कार्य शुरू करने तथा इसकी टेक्नीकल अपरूवल के लिए अधिशाषी अभियंता ग्रामीण विकास को लिखा जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App