बारिश के बाद ठंड का डबल अटैक

By: Dec 14th, 2019 12:26 am

सोलन –बारिश और ठंड का डबल अटैक शुक्रवार को भी जारी रहा। आलम यह था कि जबरदस्त शीतलहर के आगे आग और हीटर की तपिश भी नाकाफी साबित हुई। सुबह के वक्त उम्मीद जगी थी कि मौसम मेहरबान होगा, और धूप खिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  हालांकि दोपहर तक बारिश नहीं हुई। दोपहर बाद बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो लोग ठिठुरने को मजबूर हो गए। ठंड के चलते बाजारों से रौनक गायब रही। बारिश के चलते खासतौर पर सरकारी कर्मचारियों, निजी कर्मचारियों सहित स्कूली बच्चों को दफ्तर एवं स्कूल पहुंचने में  खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौर रहे कि सोलन में करीब तीन सप्ताह के अंतराल के बाद मौसम मेहरबान हुआ है। मौसम की यह मेहरबानी किसान-बागबानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं मानी जा रही। विशेषकर इन दिनों किसानों ने खेतों में गेहूं और मटर की फसल बिजी हुई है। दोनों ही फसलों के लिए बारिश टॉनिक का कार्य कर सकती है। मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार शनिवार को जिला सोलन में मौसम साफ रहेगा। शुक्रवार को जिला का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।  पर्यटकों सहित आम लोगों एवं होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद थी जिला की ऊंची पहाडि़यों पर सफेद चांदी बिछेगी, लेकिन इसमें भी इस दफा निराशा ही हाथ लगी। खासतौर पर कसौली एवं चायल के होटल व्यवसायियों को बर्फ न गिरने का मलाल है। दूसरी तरफ इन दोनों ही पर्यटन क्षेत्रों में होटलों में सैलानियों का तांता लगा हुआ है। शुक्रवार को भी बाहरी राज्यों से पहाड़ों की ओर पर्यटकों का आना जारी रहा।

खूब बिके चाय और सूप

बारिश एवं ठंड के डबल अटैक का सबसे अधिक फायदा चाय विक्रेताओं और गर्म सूप के विक्रेताओं ने उठाया। दोनों ही गर्म पेय पदार्थों की दिनभर खूब बिक्री हुई और विक्रेताओं ने भी जमकर चांदी कूटी। जिला के मध्यम एवं निचले भागों से भी व्यापक वर्षा होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सुखद यह कि जिला का कोई भी मार्ग अवरुद्ध नहीं है, पहले की तरह यातायात की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है। जिला के नौणी, कंडाघाट, कुमारहट्टी, धर्मपुर, कसौली, परवाणू, सुबाथू, चायल, अर्की, कुनिहार, दाड़लाघाट, रामशहर आदि क्षेत्रों में भी रुक-रुक कर वर्षा का क्रम दिनभर जारी रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App