बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की शिक्षा पर उठे सवाल

By: Dec 12th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़  – चंडीगढ़ प्रशासन के बिजली विभाग में कार्यरत कुछ  कर्मियों की  शिक्षण योगिता का फर्जी  होने का मामला सामने आया है ।  बताया जा रहा है कि जिन यूनिवर्सिटी से इन लोगों ने  डिग्री  की थी उन यूनिवर्सिटीओं की मान्यता नहीं थी ए जिस कारण इन लोगों की डिग्रियां मान्य नहीं माने गए । आपको बता दें कि वर्ष 2012 में इनके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में मामला चला ए इस मामले में तीन नवंबर 2017 को आईएएस गांधी विद्या मंदिरए सरदार शहर राजस्थान, जेआरएन विद्यापीठ उदयपुर राजस्थान यूनिवर्सिटी के खिलाफ मामला आया ए कोर्ट के फैसले में  यूनिवर्सिटी की मान्यताओं एवं यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए गए, डिग्रियों को गैरकानूनी करार दिया। हैरानी की बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसला आए हुए लगभग दो वर्ष हो चुके हैं, परंतु विभाग ने इन कर्मियों पर किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया, अगर विभाग की तरफ  से सही तरीके से जांच की जाए तो विभाग में अनेकों ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी हैं और, जिनकी डिग्री संदेह के घेरे में आ सकती हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App