बिलासपुर को मिला मेडिकल स्पेशलिस्ट

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

आर्डर हुए पर अभी तक नहीं किया ज्वाइन, अस्पताल में मरीजों को मिलेगी राहत

बिलासपुर – चिकित्सकों के आभाव से इन दिनों जिला अस्पताल में कई विभागों की सेवाएं चरमराई हुई हैं। इस बीच मेडिसिन विभाग के लिए एक राहत भरी खबर आई है। पिछले एक सप्ताह से क्षेत्रीय अस्पताल में खाली चल रहे मेडिसिन विभाग के लिए प्रदेश सरकार ने एक नए मेडिकल स्पेशलिस्ट की नियुक्ति की है। सरकार ने मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. अतुल शर्मा के बुधवार को बिलासपुर अस्पताल के लिए आर्डर किए हैं। हालांकि इन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के मेडिकल सुपरिंटेंडेट डा. राजेश आहलूवालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नए चिकित्सक के मेडिसिन विभाग में ज्वाइन करने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि गत सप्ताह क्षेत्रीय अस्पताल के एकमात्र मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. नरेश चौहान एसआरशिप करने को आईजीएमसी गए है। इनके अस्पताल से जाने के बाद मेडिसिन विभाग की सारी सेवाएं ठप पड़ चुकी है। मौजूदा समय में जिला अस्पताल में मरीजों का दुखड़ा सुनने के लिए दूसरा कोई भी मेडिकल स्पेशलिस्ट तैनात नहीं है। इन दिनों अस्पताल से मरीजों को हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर किया जा रहा है। वहीं, मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों का भी रुख करना पड़ रहा है। वहीं, चिंता का विषय है कि अब तक बिलासपुर अस्पताल से छह चिकित्सक अपनी हायर स्टडी के लिए जा चुके हैं, लेकिन सरकार द्वारा इनकी जगह किसी नए विशेषज्ञ को अस्पताल में अप्वाइंट नहीं किया गया है। हालांकि मेडिसिन विभाग में नए चिकित्सक के आर्डर की खबर जरूर थोड़ी राहत लाई है। अब देखना यह है कि नए चिकित्सक कब तक अपना कार्यभार संभालते हैं। बता दें कि अस्पताल की सबसे व्यस्त रहने वाली मेडिसिन ओपीडी में दिन भर मरीजों का तांता लगा रहता है। जिला अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में रोजाना 200 से 300 मरीज अपना चैकअप करवाने पहुंचते हैं। इसके अलावा रोजाना 10 से 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी किया जाता है। ऐसे में इन दिनों अस्पताल में कोई भी मेडिकल स्पेशलिस्ट न होने से मेडिकल ओपीडी की सेवाएं पूरी तरह ठप चल रही हैं। लगातार कम हो रहे चिकित्सकों के कारण अस्पताल के विभिन्न विभागों में तैनात विशेषज्ञों को डे-नाइट अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी पड़ रही है व अस्पताल के विभिन्न विभागों की ओपीडी भी प्रभावित हो रही है। इसका खामियाजा चिकित्सकों व बिलासपुर की आवाम को भुक्तना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App