बिलासपुर में डंपिंग साइट को लेकर जंग

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

खैरियां में ग्रामीणों ने की तालाबंदी; नगर परिषद-बामटा पंचायत में ठनी, एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी

बिलासपुर – डंपिंग साइट पर बामटा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से की गई गई तालाबंदी के बाद मामला गरमा गया है। ग्राम पंचायत की जनता अपनी जिद पर अड़ी है तो वहीं, नगर परिषद ताला खुलवाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। यहां तक कि समझाने के बावजूद ग्रामीणों की हठधर्मिता पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद प्रशासन ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाने का निर्णय भी ले लिया है। इस मुद्दे पर नगर परिषद बिलासपुर और बामटा ग्राम पंचायत आमने-सामने आ गए हैं। दूसरी ओर, पिछले पांच दिनों से शहर से कूड़ा उठाया नहीं गया है और नगर परिषद के वाहन कूड़े से भरे पड़े हैं। यदि जल्द कूड़ा उठाया नहीं गया तो संक्रमित रोगों के पनपने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी भी पंचायत प्रतिनिधियों से निरंतर संपर्क में हैं और ताला खोलने के लिए बार निर्देश जारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों का भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है। शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन द्वारा डंपिंग साइट पर जाकर ताला खोलने का निर्णय लिया गया था, जिस पर बामटा पंचायत प्रधान सीमा चंदेल की अगवाई में स्थानीय लोग डंपिंग साइट पर एकजुट हो गए थे। पंचायत प्रधान ने साफ कह दिया है कि अब यहां कूड़ा नहीं फेंकने दिया जाएगा, क्योंकि नगर परिषद द्वारा यहां कूड़ा फेंकने के साथ-साथ लगातार कूड़ा जलाया जा रहा है। यही नहीं, मरे हुए आवारा पशुओं को भी जलाया जाता है, जिससे महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व नगर परिषद द्वारा पंचायत के लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है। पहले भी इस डंपिंग साइट को बदलने का मुद्दा उठाया गया था, जिस पर प्रशासन ने छह माह का समय मांगा था, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी यहां कूड़ा डंप किया जा रहा है। यहां बता दें कि हाल ही में खैरियां गांव के सामने दरिया पार स्थित गांव बैरी निवासी एक व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर डंपिंग साइट पर कूड़ा जलाए जाने पर उठ रहे धुएं के कारण हो रही दिक्कत के बारे में शिकायत की गई थी, जिस पर पंचायत को नोटिस आया है। पंचायत का तर्क है कि गांव या पंचायत का कोई प्रतिनिधि यहां कूड़ा नहीं जलाता, बल्कि पूरे शहर का कूड़ा यहां जलाया जाता है। पंचायत का निर्णय है कि किसी भी सूरत में ताला नहीं खोला जाएगा। चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App