बीएल सेंट्रल स्कूल में गूंजे देश भक्ति के तराने

By: Dec 25th, 2019 12:30 am

कुनिहार में सालाना समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लूटी वाहवाही, मुख्यातिथि ने थपथपाई होनहारों की पीठ

कुनिहार-बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अर्की  विकास शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि  सेवानिवृत्त  उच्च शिक्षा उप निदेशक सोलन जीवन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी के नरेश शर्मा, दिपिन बक्शी अध्यक्ष साई इंटरनेशनल विद्यालय धर्मपुर, रुचिका बक्शी प्रधानाचार्य बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दि माल सोलन ने गणमान्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें एनएसएस गीत, एनसीसी गीत, स्काउट्स एंड गाइड्स गीत, नारी शक्ति, हिमाचल दर्शन, देश भक्ति, स्वच्छता अभियान, हिमाचली नाटी, भंगड़ा, हरियाणरवी नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट को मुख्यातिथि के समक्ष पढ़ी गई। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को हमेशा अपने गुरुवों का सम्मान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया खेलो में भाग लेने वाली गुंजन ठाकुर, स्पेस ओलिंपियाड में अंशुमन, राज्य स्तर की सीएससी में लक्षिता, अंश, धृति, एडविल सहित अन्यों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश बोर्ड मे मैरिट पाने वाले 48 बच्चों को व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी पारितोषिक वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय अध्यक्ष ने सभी अतिथियों, विद्यालय के सभी अभिभावकों को समारोह में पधारने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App