बीबीएल में क्रिस लिन का तूफान

By: Dec 23rd, 2019 12:06 am

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 35 गेंदों में 11 छक्कों के साथ जड़े 94 रन

नई दिल्ली  – आईपीएल ऑक्शन 2020 के कुछ ही दिन पर मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे गए क्रिस लिन ने बिग बैश लीग में धुंआधार पारी खेली। इस आस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल रिलीज कर दिया था,  जिसके बाद 19 दिसंबर को कोलकाता में हुए आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेस प्राइज दो करोड़ रुपए में खरीदा। अब बीबीएल में उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए 35 गेंदों में शानदार 94 रनों की पारी खेली।  इसी के साथ क्रिस लिन पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बीबीएल में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। लिन ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 11 छक्के जड़े। उन्होंने अपना अर्द्धशतक महज 20 गेंदों में पूरा किया। आईपीएल में क्रिस लिन ने पिछले सीजन में 13 मैचों में 139.65 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए थे। लिन आईपीएल में ओवरऑल 41 मैचों में 140.65 के स्ट्राइक रेट से 1280 रन बना चुके हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App