बुघार के मेधावियों को बांटे इनाम

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

स्कूल में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, छात्रों ने पहाड़ी-पंजाबी गानों पर दी रंगारंग प्रस्तुति

दाड़लाघाट-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यातिथि समाजसेवक समत्याड़ी मांगल दितू राम कौंडल रहे। वहीं विशेष अतिथि समाजसेवक मांगल सीता राम ठाकुर व ट्रक यूनियन मांगल के प्रधान बलदेव राज चौहान ने शिरकत की। प्रधानाचार्य सोमनाथ शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा अपने संबोधन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अतिरिक्त विविध गतिविधियों तथा खेलकूद सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। स्कूल के बच्चों ने विभिन्न शैलियों जैसे पहाड़ी, पंजाबी आदि में अपना रंगारंग कार्यक्रम पेश किया अंत में मुख्यातिथि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्हें नशाखोरी जैसी गंदी आदतों में न पड़ कर खेलकूद और अपनी पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने को कहा। इसके पश्चात मुख्यातिथि दितू राम कौंडल द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे। इस दौरान मुख्यातिथि दितू राम कौंडल द्वारा विद्यालय के लिए नकद राशि 11 हजार अनुदान स्वरूप भेंट की गई तथा इसके अतिरिक्त सभी के लिए भोजन का भी आयोजन किया। समाजसेवक सीता राम ठाकुर ने बच्चों के कार्यक्रम के लिए 5100 और दया राम कौंडल ने 2100 रुपए की राशि भेंट की। इस अवसर पर समाजसेवक समत्याड़ी मांगल दितू राम कौंडल, समाजसेवक मांगल सीता राम ठाकुर, प्रधानाचार्य सोमनाथ शर्मा, ट्रक यूनियन मांगल के प्रधान बलदेव राज चौहान, दया राम ठाकुर, प्रेमलाल ठाकुर, रामलाल ठाकुर, धर्मा राम, शीला देवी शर्मा, प्रताप सिंह ठाकुर, सुंदर राम, एसएमसी अध्यक्ष, एसएमसी सदस्यों सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App