बुजुर्ग-दिव्यांग आराम से पहुंचेंगे मां नयना के दर

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

प्रशासन मंदिर तक बनवाएगा एस्केलेटर, पटियाला धर्मशाला में लगेगी लिफ्ट

बिलासपुर – उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी मंदिर में अब अपंग व वृद्ध आसानी से पहुंचकर मां नयना के दर्शन कर पाएंगे। इस बाबत मंदिर न्यास प्रशासन रोप-वे से लेकर मंदिर तक 500 मीटर के दायरे में एस्केलेटर (चलती सीढ़ी) बनवाएगा, जबकि पटियाला धर्मशाला में लिफ्ट लगवाकर श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए कार्रवाई शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि मंदिर न्यास प्रशासन ने मां नयना के मंदिर के ऊपर गुंबद को गोल्डन बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बिलासपुर के जिलाधीश एवं मंदिर न्यास के आयुक्त राजेश्वर गोयल ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंदिर को चहुंओर से रंग-बिरंगी लाइट्स से चमकाया जाएगा, ताकि रात के समय दूधिया रोशनी का नजारा दिखे। उन्होंने बताया कि मंदिर एरिया में भक्तिमय माहौल कायम करने के लिए एक योजना बनाई है, जिसके तहत एमपी थियेटर और लाइट एंड साउंड की व्यवस्था की जाएगी, ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मां नयना का भक्तिमय संगीत सुनने को मिल सके। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मातृशरणम दो का निर्माण करने की भी योजना है, जिसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कोलांवाला टोबा में नशामुक्ति केंद्र खोलने की योजना है, जिस पर कार्रवाई चल रही है। शिव मंदिर की गुमटी को बदलने का भी प्रस्ताव है। वहीं, नयनादेवी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए भी योजना तैयार कर गई है, जिसे जल्द ही क्रियाविन्त किया जाएगा।

मंदिर के पीछे की पहाड़ी होगी मजबूत

जिलाधीश राजेश्वर गोयल ने बताया कि नयनादेवी मंदिर के पीछे पहाड़ी के खिसकते पत्थरों पर संज्ञान लिया गया है और इसका सर्वे जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में कार्यरत निदेशक संजीव कुमार मित्तल से बातचीत हुई है। उन्होंने नयनादेवी का विजिट भी कर लिया है और जल्द से जल्द कंटूरिंग प्लान सबमिट करने के लिए कहा है। इस कार्रवाई के बाद विशेषज्ञ सर्वेक्षण कर रिपोर्ट बनाएंगे और रिपोर्ट के आधार पर अगली प्लानिंग की जाएगी। इस योजना के तहत मंदिर के पीछे की पहाड़ी की ग्राउटिंग कर इसे टिकाऊ एवं मजबूत बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का खतरा न रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App