बेरोजगारी भत्ते के लिए नहीं भटकना पड़ेगा दफ्तरों में

By: Dec 3rd, 2019 12:02 am

पंचकूला – हरियाणा में बेरोजगारी भत्ते के लिए अर्जी लगाने वाले युवाओं को अब रोजगार कार्यालयों के धक्के खाने से राहत मिलेगी। बता दें कि आवेदन से लेकर उनकी फाइल के जमा होने से लेकर अप्रूव या रिजेक्ट होने संबंधी तमाम तरह की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगी। इसके लिए रोजगार विभाग की साइट पूरी तरह से अपडेट कर दी गई है और सोमवार से नया सिस्टम लागू हो जाएगा। जिससे हजारों युवाओं को सीधा फायदा होगा। आवेदन ऑनलाइन करते समय ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए रजिस्टर्ड होगा, जिसके बाद आवेदक की फाइल जमा होने का मैसेज फोन पर आएगा। फाइल को पुटअप करने का मैसेज भी आवेदक को मिलेगा। अगर आवेदन में कोई खामी है तो इसे समय रहते दुरुस्त कराने के लिए फोन पर रिमाइंडर आएगा। विभागीय कर्मचारी जांच के बाद आवेदक बेरोजगारी भत्ता लेने का पात्र है या नहीं। सर्वे के बाद विभाग द्वारा आवेदन को मंजूरी मिली या इसे रिजेक्ट कर दिया गया, इसकी जानकारी युवाओं को नहीं मिल पाती थी और वह रोजगार कार्यालय के धक्के खाते रहते थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App