भरमौर की श्वेता ‘मिस डायनामिक गद्दी’

By: Dec 17th, 2019 12:02 am

धर्मशाला में इंटरनेशनल ट्रेडिशनल शो; शीनू कपूर मिसेज, अमन ‘मिस्टर गद्दी’

धर्मशाला-पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध जनजाति गद्दी समुदाय का पहला डायनामिक गद्दी इंवेट स्मार्ट सिटी धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भरमौर की श्वेता ठाकुर के सिर पर पहली ‘मिस डायनामिक’ गद्दी का ताज सजा है। वहीं पालमपुर की शीनू कपूर को पहला मिसेज डायनामिक गद्दी का खिताब मिला है। साथ ही योल के अमन ठाकुर पहले मिस्टर गद्दी चुने गए। हिलीवूड स्टूडियो व भसरा प्रोडक्शन द्वारा धर्मशाला में आयोजित पहला डायनामिक गद्दी-2019 के दौरान उपरोक्त तीनों ने कड़े मुकाबले में यह खिताब हासिल किए। होटल दि ट्रांस में आयोजित पहले इंटरनेशनल ट्रेडिशनल शो में भटियात के विधायक विक्रम जरियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हिमाचल के लोक गायक सुनील राणा इंवेट के ब्रांड एंबेसेडर और विशिष्ठ अतिथि में निणार्यक मंडल के रूप में मौजूद रहे। साथ ही वंदना कपूर व ज्योति आर्य निर्णायक मंडल में शामिल हुए। इस दौरान विपिन नैहरिया, अंजू नैहरिया, रक्षा जस्वाल, डोली राणा व तरसेम जरियाल ने बतौर विशेष अतिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि भटियात के विधायक विक्रम जरियाल ने आयोजकों व विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि युवा चाहे कितनी भी बड़ी उपलब्धि हासिल क्यों न कर लें, उन्हें अपनी संस्कृति, वेशभूषा, खानपान व खेतीबाड़ी को नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान तीन राउंड आयोजित किए गए। तीनों राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति की झलक छोड़ी तथा जजेज व लोगों को अपनी प्रतिभा के दम पर प्रभावित किया। इसमें पारंपरिक परिधान में कैटवॉक, सवाल-जबाब और फिर टेलेंट राउंड भी करवाया गया। सुनील राणा ने गद्दी समुदाय से संबंधित प्रश्न पूछे। ‘दिव्य हिमाचल’ के एक्सीलेंस अवार्ड विजेता लोक गायक सुनील राणा ने इस दौरान प्रस्तुति भी दी। उन्होंने गद्दियाली नाटी सहित अन्य गाने प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

हिमाचली संस्कृति के उत्थान को शानदार पहल

भटियात के विधायक विक्रम जरियाल ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए इसे हिमाचली संस्कृति के उत्थान के लिए बेहतर कदम करार दिया। कार्यक्रम के आयोजक विनोद भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व इसके सफल आयोजन के लिए सहयोगियों के आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी इस तरह के आयोजन करवाए जाएंगे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App