मंडी कालेज का फोक डांस व सांग लाजवाब

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

मंडी-जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय मंडी द्वारा करिश्मा कालेज डडौर में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव संपन्न हो गया। समापन समारोह में स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस उत्सव में मंडी जिला के 11 खंडों से 250 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें लोकनृत्य स्पर्धा में सदर खंड प्रथम, जबकि सराज खंड द्वितीय रहा। इसके अलावा लोकगीत स्पर्धा में सदर खंड विजेता व सुंदरनगर उपविजेता रहा। हारमोनियम वाद में सुंदरनगर खंड का अनुराग प्रथम, तबला वादन में द्रंग खंड का अमरजीत सिंह प्रथम व सुंदरनगर खंड का अर्जुन सिंह द्वितीय रहा। सितार वादन में सदर खंड का उमेश प्रथम, कथक नृत्य में सदर खंड का मन्नत महाजन प्रथम व बल्ह खंड की डोली द्वितीय रही। शास्त्रीय गायन में सदर खंड का दुष्यंत ठाकुर प्रथम रहा। इस मौके पर मुख्यातिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी सुरेश शर्मा, निर्णायक मंडल के सदस्य कृष्णा ठाकुर, वीरेंद्र पाल, संतोष कुमार, उमेश भारद्वाज, डा. यादविंद्र शर्मा, करिश्मा कालेज के चेयरमैन ललित पाठक सभी खंडों के प्रभारी, खेल कार्यालय मंडी से जगदीश युवा संयोजक, गोपाल ठाकुर, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, सुशमलता, कमलेश ठाकुर, हितेश्वर गुलेरिया सहित अन्य उपस्थित रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App