मंडी का क्रेडिट कार्ड जर्मनी में किया हैक

By: Dec 18th, 2019 12:01 am

मंडी – साइबर हैकर्स ने फिर से तकनीक का सहारा लेते हुए मंडी के एक उपभोक्ता को ठग लिया है। इस बार मंडी के एक उपभोक्ता के क्रेडिट कार्ड से शातिरों ने बर्लिन और हांगकांग में 1.42 लाख की खरीददारी कर डाली है, जबकि उपभोक्ता का क्रेडिट कार्ड उसकी जेब में था और उपभोक्ता ने किसी से अपने एटीएम कार्ड नंबर व पिन भी शेयर नहीं किया, लेकिन शातिरों ने क्रेडिट कार्ड हैक कर इस ठगी को अंजाम दे दिया। इस बार ठगी की मार क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में कार्यरत एक कर्मचारी को पड़ी है, जिसके बाद पीडि़त हंसराज ठाकुर ने इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक मंडी से कर जांच की मांग की है। शहरी पुलिस चौकी मंडी में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है और तकनीकी सैल को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार बल्ह हलके के दिल्लू चौक के रहने वाले हंसराज ठाकुर के बेटे की तीन दिन पहले शादी थी। वह खुद स्वजनों सहित शादी में व्यस्त थे। इसी बीच साइबर गिरोह ने 12 दिसंबर को उनका पीएनबी का के्रडिट कार्ड हैक कर लिया और 12 दिसंबर को ही गिरोह के सदस्यों ने चार बार क्रेडिट कार्ड से खरीददारी की। हंसराज ठाकुर के मोबाइल फोन पर 13 दिसंबर दोपहर बाद क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने के चार एसएमएस आए, लेकिन बेटे की शादी में व्यस्त होने की वजह से उन्होंने मोबाइल फ ोन पर आए एसएमएस नहीं पढ़े। 14 दिसंबर की रात उन्होंंने एसएमएस पढ़े, तो हैरान रह गए। इसके बाद 16 दिसंबर को बैंक खुलने पर उन्होंने अधिकारियों को सारी बात बताई और कार्ड ब्लाक करवा दिया, जिसके बाद पड़ताल करने पर पता चला कि दो दिसंबर को कार्ड हैक करने के बाद शातिरों ने बर्लिन व हांगकांग में खरीददारी की है। वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि कार्ड हैक कर 1.42 लाख की खरीददारी करने की शिकायत आई है। मामले की जांच तकनीकी सैल को दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App