मंडी को मिलेंगी करोड़ों की सौगातें

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

सीएम आज दौरे के दौरान करेंगे परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास

मंडी-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 दिसंबर को छोटी काशी के लोगों को करोड़ों रुपए की सौगातें देंगे। सीएम 23 दिसंबर सोमवार को सुबह 10 बजे मंडी पहुंचेंगे और मंडी शहर में आईपीएच, वन, खेल, कोषागार और निर्वाचन विभाग की करोड़ो रुपए की रियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इससे पहले सीएम सुबह सवा दस बजे उपायुक्त कार्यालय सभागार में राज्य स्तरीय जीएसटी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री साढ़े ग्यारह बजे ढांगसीधार में मांडव्य नेचर पार्क और सिंथेटिक लॉन टेनिस कोर्ट का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री साढ़े बारह बजे सेरी मंच पर ऊहल पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे, साथ ही मंडी शहर व इसके साथ लगते क्षेत्रों के लिए मल निकासी परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा उठाऊ पेयजल योजना कांगनीधार से दूदर का नींव पत्थर रखेंगे। मुख्यमंत्री ईवीएम व वीवीपैट भंडार भवन का भी शिलान्यास करेंगे, साथ ही उपनिदेशक, कोषागार निरीक्षण मध्य जोन मंडी के कार्यालय एवं आवास भवन के अलावा मॉडल कैरियर सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे। इसके उपरांत वह सेरी मंच पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।  मुख्यमंत्री दोपहर बाद तीन बजे पड्डल मैदान में डा. बीसी रॉय अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप-2019 के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।  साढ़े चार बजे टारना में आईपीएच के प्रमुख अभियंता परियोजना और मुख्य अभियंता परियोजना प्रबंधन इकाई के कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे।मुख्यमंत्री शाम पांच बजे सर्किट हाउस मंडी में जन समस्याएं सुनेंगे तथा इसके उपरांत आबकारी लाइसेंसधारकों के साथ बैठक करेंगे। उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस मंडी में होगा। मुख्यमंत्री का 24 दिसंबर को प्रातः नौ बजे शिमला लौटने का कार्यक्रम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App