मंडी पुलिस ने ढूंढ निकाले 12 लाख के गायब मोबाइल

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

मंडी –मोबाइल फोन कहीं गुम होने या किसी द्वारा उठा ले जाने के बाद उसके मिलने की उम्मीदें काफी कम रह जाती हैं। अकसर ऐसा होने के बाद उपभोक्ता फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ देते हैं, लेकिन मंडी पुलिस ने ऐसे ही नाउम्मीद उपभोक्ताओं के 12 लाख रुपए के फोन ढूंढ निकाले हैं। मंडी पुलिस आईटी सैल ने इस काम को अंजाम दिया है। मंडी पुलिस ने उपभोक्ताओं के गायब हुए 113 मोबाइल फोन बीते एक वर्ष ढूंढ निकाले हैं। इन फोन की कीमत 1212996 लाख रुपए है। इन मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए मंडी पुलिस ने तकनीक का सहारा लिया और पुलिस उन लोगों तक पहुंच गई, जिन्हें गुम हुए मोबाइल फोन मिले थे। इसके बाद ऐसे सभी लोगों ने फोन पुलिस के हवाले कर दिए और पुलिस ने फोन उनके असली मालिकों तक पहुंचा दिए। आंकड़ों पर नजर डालें तो मंडी पुलिस ने जनवरी महीने में 69250 रुपए मूल्य के आठ मोबाइल फोन, फरवरी में 1500 रुपए का एक फोन, मार्च में 148100 मूल्य के 15 फोन, अपै्रल  में 154799 मूल्य के 13 मोबाइल, मई में 142776 मूल्य के 13 फोन, जून में 81499 मूल्य के नौ फोन, जुलाई में 135098 मूल्य के 12, अगस्त में 162779 मूल्य के 15, सितंबर में 42499 मूल्य के चार फोन, अक्तूबर में 43499 मूल्य के 4 फोन, नवंबर में 51799 मूल्य के पांच फोन और दिसंबर में अब तक 178898 मूल्य के 14 मोबाइल तलाश कर असली उपभोक्ताओं के हवाले किए हैं। एसपी मंडी ने बताया कि इन मोबाइल फोन को तलाश कर उनके असली मालिकों के हवाले किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App