मंडी में ओल्ड पेंशन के लिए मुलाजिमों को मिला सीएमओ का साथ, बहाली की उठाई मांग

By: Dec 7th, 2019 1:47 pm

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ ने जोनल हास्पिटल मंडी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीवानंद चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान के लिए न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ को बधाई दी और कहा कि मंडी के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या ज्यादा है, जिस कारण यहां खून की जरूरत पड़ती रहती है। ऐसे में रक्तदान शिविर जीवन दाता बन कर सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है, जिसका वह भी समर्थन करते हैं क्योंकि कर्मचारी के रिटायर होने के बाद पेंशन ही उसके लिए एकमात्र सहारा होता है। इसलिए वह भी सरकार से मांग करते हैं कि ओल्ड पेंशन को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ की जिला प्रधान स्वेता ने भी सरकार से मांग की है कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल कर हजारों मुलाजिमों को राहत दी जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App