मछुआरों को मिलेंगी लाइफ जैकेट्स

By: Dec 12th, 2019 12:01 am

नाव के साथ उपलब्ध करवाई जाएगी ट्यूब, जान गंवाने नहीं देगी सरकार

धर्मशाला – पौंग, चमेरा और गोबिंद सागर में मछली पकड़ने वाले पंजीकृत मछुआरों को जल्द ही लाइफ जैकेट्स दी जाएगी। साथ ही नौका के लिए ट्यूब भी मुहैया करवाई जाएगी, ताकि आपात स्थिति में उनकी जान बचाई जा सके। यह जानकारी सदन में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरणों के लिए सरकार ने 11 करोड़ का बजट रखा है। लाइफ जैकेट्स के लिए टेंडर कर दिए गए हैं। उन्होंने देहरा के विधायक होशियार सिंह को बताया कि प्रदेश में इन तीन बांधों में मछली पकड़ने के लिए 5489 मछुआरे पंजीकृत हैं। सरकार इनकी सुरक्षा को लेकर सामान्य श्रेणी के मछुआरों को नौका व अन्य सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए 40 फीसदी, जबकि आरक्षित श्रेणी के मछुआरों को 60 फीसदी अनुदान प्रदान कर रही है। इसके अलावा इन्हें तिरपाल, टैंट व बरसाती भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि जहां तक मृत्यु और अपंगता में मुआवजे की बात है, तो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मौत होने पर परिजनों को दो लाख, जबकि अपंग होने पर एक लाख की राशि दी जाती है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने प्राकृतकि आपदा के तहत मृत्यु होने पर आश्रितों को चार लाख, जबकि चोट आने पर 10 हजार की राशि मुहैया करवाने का प्रावधान किया है।  मछली पकड़ने के दौरान इस साल अभी तक दो मौतें हुई हैं।

रामपुर बाजार की सड़क हफ्ते में ठीक होगी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि रामपुर बाजार में क्षतिग्रस्त हुई सड़क को अगले एक सप्ताह तक यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। पांच दिसंबर को रामपुर बाजार की सड़क का करीब 20 मीटर हिस्सा पानी की पाइप फटने से बह गया था। मुख्यमंत्री ने रामपुर के विधायक नंद लाल द्वारा उठाए गए नियम 62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कहा कि यह सड़क पहले साढ़े तीन मीटर चौड़ी थी, जो अब अढ़ाई मीटर रह गई। पीडब्ल्यूडी ने सड़क को तीन मीटर तक खोल दिया है, लेकिन अब इससे ज्यादा और चौड़ा नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसके साथ सीवरेज की लाइन भी बिछी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App