मर्जी से पार्क कर रहे गाडि़यां

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

राधा स्वामी चौक भोटा में लोगों का सड़क आर-पार करना हुआ मुश्किल

भोटा-प्राइवेट व एचआरटीसी के बस चालक अपनी मनमर्जी के कारण राधास्वामी चौक भोटा मंे बसंे खड़ी कर रहे हैं। इस कारण यहां पर हमेशा हादसांे का डर बना रहता है, जबकि इस स्थान पर सवारियां बिठाने व उतारने के लिए स्थापित वर्षाशालिका का स्थान चिन्हित किया गया है। भोटा से लगभग एक किमी की दूरी पर राधास्वामी चौक के पास शिमला-मनाली-हमीरपुर-ऊना हाई-वे मार्ग गुजरता है। इस कारण इस चौक पर आने-जाने वाले वाहनांे की संख्या अधिक है। वाहनों की रफ्तार भी काफी तेज होती है। इस राधास्वामी चौक पर गाडि़यां क्रास करते हुए कई वाहन हादसों का शिकार हो चुके हंै और इन हादसों की वजह से कई लोगों को अपनी जानंे तक गंवानी पड़ीं हंै। सवारियों को उतारने व चढ़ाने के लिए हाई-वे वालों ने वर्षाशालिका बनवाई है, ताकी चौक के मध्य कोई वाहन खड़ा न हो सके। न ही किसी यात्री को उतारा व चढ़ाया जाए, परंतु प्राइवेट व हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक अपनी मनमानी करते हैं। पहले से ही प्राइवेट बसें सवारियां लेने के लिए अन्य तरफ से आने वाली बस का इंतजार कर रहे होते हैं, जैसे ही बस इस चौक पर पहुंचती है, तो सवारियां दूसरी बस लेने के होड़ मंे दौड़कर सड़क को पार करती हैं। भोटा राधास्वामी चौक पर हर दूसरे या तीसरे दिन कोई न कोई हादसा जरूर होता है। यातायात अधिक होने के कारण कोई भी पुरुष-महिला अगर दौड़कर सड़क को पार करते हैं, तो वाहन के नीचे आ सकते हंै। वहीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाई-वे द्वारा चौक पर डिवाइडर लगाना शुरू कर दिए हैं, फिर भी बस चालक अपनी बसों को चौक के मध्य ही खड़ा कर रहे हंै। वहीं, यात्रियों मंे पवन, पंकज, अशोक, राजकुमार, सन्नी, विनोद आदि ने मांग की है कि सभी बसें निर्धारित वर्षाशालिका के पास ही खड़ी हों, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App