मसरुंड स्कूल में होनहारों पर बरसे इनाम

By: Dec 25th, 2019 12:25 am

सालाना समारोह के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने छात्रों की थपथपाई पीठ

चंबा-विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि मसरुंड में डिग्री कालेज खुलवाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आगामी चंबा प्रवास के दौरान यह सौगात मिल सकती है। विधानसभा उपाध्यक्ष मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसरुंड के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर पूर्व विद्यालय की प्रिंसीपल अनिता कुमारी ने विधानसभा उपाध्यक्ष को सम्मानित किया। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। मुख्यातिथि ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने मसरुंड स्कूल भवन के निर्माण के लिए 10 लाख की राशि मुहैया करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी दो-तीन हफ्तों में यह राशि दे दी जाएगी। चारदीवारी के लिए भी 10 लाख की राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस चारदीवारी का निर्माण मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत किया जाए। उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अलग से 50 हजार की राशि देने की घोषणा की। हंसराज ने बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के निचले इलाकों की पेयजल किल्लत का स्थायी समाधान के लिए जल जीवन मिशन के तहत 37 करोड़ की लागत से उठारु पेयजल योजना तैयार की जाएगी। इस योजना के पूरा होने के बाद आठ पंचायतों की 25 हजार की आबादी लाभांवित होगी। सड़कों के महत्व की बात करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पुखरी-मसरुंड- सरोल सड़क की अपग्रेडेशन डीपीआर को भारत सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। अपग्रेडेशन का यह कार्य 27 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होगा और इसकी टेंडर प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो रही है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य टेकचंद टंडन, शिक्षा उपनिदेशक देविंद्र पाल, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड पवन शर्मा, चुराह भाजपा मंडल महामंत्री मान सिंह मियां व स्थानीय प्रधान नरेश रावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App