महंगाई के खिलाफ हल्ला

By: Dec 9th, 2019 12:01 am

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने को मांगा नौजवानों का साथ

चंडीगढ़ –आम आदमी पार्टी आप पंजाब यूथ विंग के आब्जर्वर और नौजवान विधायक मीत हेयर और राज्य प्रधान मनजिंदर सिंह सिद्धू ने पंजाब के लोगों खासकर नौजवानों को आह्वान करते कहा कि वह सरकारी सरंक्षण तलेचल रहे बहुभांती माफिया हर रोज बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, नशाखोरी और आर्थिक मंदी के विरुद्ध हर घर को लामबंद करने और कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ  निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी का साथ दें। आप हैडक्वाटर द्वारा जारी बयान में मीत हेयर ने बताया कि बैठक का मकसद यूथ विंग को बूथ स्तर तक मजबूत करना और हर घर को बूरी तरह प्रभावित कर रहे ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ  यूथ विंग की गतिविधियों को तेज करना है। मीत हेयर ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की विरोधी नीतियां और घटिया कार्यशैली के कारण आज हर वर्ग दुखी है। हर तरफ जंगलराज नजर आता है। पढ़े-लिखे योग्य नौजवान लडक़े लड़कियां चुनावी वायदों के मुताबिक रोजगार और नौकरियों की जगह मंत्रियों के गालियां और पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। किसान और मजदूर सरकार की वायदा खिलाफ्त के कारण आत्महत्याएं करने के लिए मजबूर हैं। नशा तस्करी और नशे की होम डिलीवरी हर रोज जवानी निगल रही है। महंगाई ने हर अमीर-गरीब की कमर तोड़ के रख दी है। व्यापार-कारोबार बर्बाद हो रहे हैं और आर्थिक मंदहाली की मार दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी सोमवार 9 दिसंबर को महंगाई और बिजली माफिया के विरुद्ध जिला स्तर पर डिप्टी कमीशनरों को मांग पत्र सौंपेगा। मीत हेयर और मनजिंदर सिद्धू ने शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की तरफ से अपने हक मांग रहे अध्यापकों, जिनमें महिला अध्यापिकाएं भी शामिल थी, उनको भद्दी गालियां निकालने और पुलिस को डंडा चलाने के हुक्म देने के गंभीर अपराध के कारण मंत्री मंडल से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। इस मौके माझा जोन के प्रधान सुखराज सिंह बल्ल, मालवा जोन के प्रधान कुलजिंदर सिंह ढींडसा, खजांची अमृतपाल सिंह सिद्धू, कोआरडीनेटर अर्श, जिला प्रधान जस्सी सोहियावाला, पटियाला वेद प्रकाश बब्बलू ,अमृतसर नवदीप सैनी, मोहाली तरनदीप सनी, जालंधर राम कुमार मुकारी, रोपड़ और अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App