महिला डाक्टर को इनसाफ… कांगड़ा में जश्न

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई का स्वागत, दाड़ी मैदान में पटाखे फोड़ व मिठाई बांट कर खुशी का इजहार

धर्मशाला  – हैदराबाद पुलिस के एक्शन का स्वागत करते हुए धर्मशाला की महिलाओं एवं युवाओं ने इसे पर्व की तरह मनाया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई का समर्थन करते हुए मिठाइयां बांटकर पटाखे चलाए। कानून के दायरे में रहकर तुरंत फैसला करने का भी क्षेत्रवासियों ने जोरदार समर्थन किया है। महिलाओं ने एकजुट होकर भविष्य में भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि पूर्व की घटनाओं में भी इसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा जघन्य अपराध करने की सोच भी न सके। शुक्रवार को सुबह ही हैदाराबाद पुलिस ने महिला चिकित्सक मामले में जो मौके के हालत को देखते हुए जो निर्णय लिया उसका हर ओर स्वागत हो रहा है। धर्मशाला में कुछ लोग इस पर्व की तरह माना रहे हैं। इस निर्णय से हर तरफ खुशी है। शुक्रवार को धर्मशाला के दाड़ी मैदान में महिलाओं शकुन मनकोटिया, सुजाता गुरंग, बिंदु देवी अनुराधा,  निशा चौधरी, अनुराधा, बलबीर सैणी और मनीष कपूर सहित उनके अन्य साथियों ने मैदान में पटाखे चलाए। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को ऐसे मामलों पर तुरंत जांच बिठा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी और सख्त सजा देनी चाहिए। उन्होंने हैदरावाद पुलिस के पक्ष में नारेबीजी करते हुए कहा कि सरकारें व प्रशासन ऐसे सख्त निर्णय लेते हैं, तो समूचा समाज उनके साथ खड़ा है।  समाज के सभी वर्ग केंद्र व प्रदेश सकार से ऐसे मामलों में फांसी का प्रावधान करने की मांग कर रहे हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App