मानेसर लैंड स्कैम में कोर्ट में शुरू हुई बहस

By: Dec 18th, 2019 12:02 am

पंचकूला  – हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में मंगलवार को मानेसर लैंड सकैम मामले में सुनवाई हुई और इस मामले के मुख्य आरोपी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र्र सिंह हुडा व अन्य सभी आरोपी सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। पिछली सुनवाई के दौरान मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र्र सिंह हुड्डा सहित सभी आरोपियों पर आरोपों को लेकर कोर्ट में बहस शुरू हो चुकी है। अब दो आरोपियों अनिल बत्रा और गौरव चौधरी पर लगे आरोपों पर बहस होनी बाकी है। मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी। जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट फाइल की गई थी। जिसमें हुड्डा के अलावा एमएल तायल, छतर सिंह,  एसएस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्ज शीट में नाम आया है। मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सीबीआइ ने हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था। इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सीबीआई की एफआइआर के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App