मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना को नौ दिसंबर को नाहन में होंगे साक्षात्कार

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

नाहन-मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2019 के तहत प्राप्त आवेदनों की छंटनी व साक्षात्कार के लिए साक्षात्कार के लिए नौ दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय नाहन में साक्षात्कार निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र के उपक्त्रम स्थापित  किए जा सकते हैं ।योजना के बारे में जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र नाहन के महाप्रबंधक जीएस चौहान ने बताया कि इस योजना में मुख्य रूप से हैल्थ एंड फिटनेस सर्विसेज ,प्रिंटिंग प्रेस,बेंक्वेट हाल,एक्स-रे क्लीनिक,फेशन डिजाइन, कुरियर सेवाएं साइबर कैफे,  रेस्टोरेंट ,ऑटो फेब्रिकेशन, ईको टूरिज्म ,कैंपिंग आदि के उपकरण आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि इस योजना में 600000 तक के प्रोजेक्ट मंजूर किए जा सकते हैं । जीएस चौहान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 25 से 30 तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग के वेबसाइट पर कर सकता है इस वेबसाइट पर इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी उपलब्ध की गई है उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों ने अपना आवेदन कर दिया है वह नौ दिसंबर को निर्धारित समय प्रातः 11ः00 बजे उपायुक्त कार्यालय नहान के कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App