मैदानों में राहत…जनजातीय इलाकों में आफत

By: Dec 1st, 2019 12:30 am

सर्द हिमाचल में खिली धूप, साफ मौसम से ही होगा आखिरी महीने का आगाज़

शिमला –कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे हिमाचल में शनिवार को दिन भर धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान में इजाफा आने से दिन के समय ठंड का प्रकोप कुछ हद तक कम हुआ है, लेकिन राज्य में सुबह-शाम शीतलहर का प्रकोप जारी है। राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में अभी भी जनजीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। राज्य के केलांग, कल्पा व मनाली का तापमान अभी भी जमाव बिंदू से नीचे चल रहा है। डलहौजी व कुफरी का पारा शून्य डिग्री में दर्ज किया गया है। ऐसे में इन क्षेत्रों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में छह दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में दिनभर तेज धूप खिली रही। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री तक का उछाल आया है। कांगड़ा व चंबा के तापमान में सबसे ज्यादा पांच डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा धर्मशाला में तीन, डलहौजी में चार, सुंदरनगर व हमीरपुर में पारे में दो डिग्री तक का इजाफा आया। तापमान में उछाल के बाद लोगों ने दिन के समय पड़ रही ठंड से कुछ हद तक की राहत ली है। कल्पा के अधिकतम तापमान में पहले के मुकाबले हल्की गिरावट आई है, वहीं केलांग का पारा अभी भी माइनस में चल रहा है। केलांग का अधिकतम तापमान -2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसके चलते केलांग में दिन के समय भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है। राज्य में न्यूनतम व अधिकतम पारा सामान्य से कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान अगर सटीक बैठता है, तो आगामी दिनों के दौरान जनता को ठंड से सहत मिल सकती है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

पांच एनएच, 180 ग्रामीण सड़कें बंद

शिमला। हिमाचल में शनिवार को खिली धूप से दिन के समय ठंड का प्रकोप कुछ हद तक कम हुआ है, लेकिन राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। बर्फबारी के कारण अभी भी पांच एनएच के साथ 180 के करीब गामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध पडे़ हैं। इसके अलावा 66 के करीब ट्रांसफार्मर बंद होने से लोगों को सर्द रातें अंधेरे में काटनी पड़ रही हैं। राज्य आपदा प्राधिकरण के तहत कुल्लू में एनएच तीन व एनएच-305 अभी तक यातायात के लिए अवरुद्ध है। इसके अलावा किन्नौर में एनएच-5 निसंग और लाहुल में एनएच-3 मनाली-लेह व एनएच-505 पर वाहनों की आवाजाही ठप पडी हुई है। इसके अलावा लाहुल में सभी 134 लिंक रोड बंद हैं। स्पीति में भी 30 मार्ग बर्फबारी के कारण बंद पड़े हैं। चंबा में एक, भरमौर में चार, तीसा में तीन, कड़छम में दो, सांगला में एक, निचार व मुरंग में एक-एक लिंक रोड बंद पड़ा है। राज्य में 66 ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। इसमें सबसे ज्यादा पुह में 30 ट्रांसफार्मर बंद हैं। वहीं चंबा में 21, सांगला में तीन, मुरंग में पांच ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App