युवाओं-महिलाओं ने सीखी मेहमाननवाजी

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

कुल्लू  – पहाड़ी क्षेत्र में ईको टूरिज्म के माध्यम से युवाओं व महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मनिस्टी ऑफ एनवायरमेंट फोरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (पर्यावरण मंत्रालय) की ओर से देश की अग्रणी विकास संस्था डिवेलपमेंट अल्टरनेटिव के साथ हिमाचल प्रदेश के गांवों में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को गति देने के लिए हिमाचल प्रदेश जिला मंडी की सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेबलपमेंट संस्था डेवलपमेंट अल्टरनेटिवस की सहायक एंजेसी है। इस प्रोजेक्ट के तहत पराशर झील के आसपास  स्छित चार गांव लगवैली, कालंग, भनुठी, भट्टा सम्मलित है। अभी तक प्रोजेक्ट में होमस्टे का चयन, चयनित घरों का अन्नयन, टेक रूट का चयन, ग्रामीण महिलाओं के लिए होस्पिटैलिटी का प्रशिक्षण, व्यवसाय की शिक्षा इत्यादि कार्य पूरे हो चुके हैं। प्रशिक्षण का एक हिस्सा ग्रामीण लोगों को टेक गाइड की टै्रनिंग देना था, जिसके लिए हिमालयन वेगाबांड टै्रनिंग सेंटर रायसन कुल्लू में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चार गावों के 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। टे्रनिंग सेंटर के अध्यक्ष भगवान दास नेगी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में टेक गाइड की आवश्यक प्रतिभाओं का विकास करना और मनोबल में वृद्धि करना था। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टै्रनिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई। इसके साथ नियमों से भी उन्हें अवगत करवाया गया। सैलानियों से किस तरहे से बात की जाती है। पहाड़ पर चढ़ना, टैंट लगाना, बैग पैक करना, टेक गाइड के आवश्यक गुण, टूरिस्ट का मनोरंजन करना, पहाड़ों पर कैसा व्यवहार करना इत्यादि सिखाया गया। इसी के साथ प्रतिभागियों ने जाणा वाटर फॉल में टै्रकिंग की। चार दिनों तक चले इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। भगवान दास नेगी ने कहा कि शुरू में लोगों के मन में काफी घबराहट और झिचक थी। ट्रैनिंग के दौरान जो कुछ भी सीखा है, उसके बाद से सभी ने एक नया उत्साह और जोश महसूस किया है। इस टै्रनिंग प्रोग्राम में भगवान दास नेगी, सुंदर लाल, जितेंद्र वर्मा, निखिल, मुकेश ठाकुर, प्रद्युम्न, धर्म सिंह, प्रताप सिंह, शेर सिंह भी मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App