यूपी में बढ़ा मौत का आंकड़ा, अब तक 9 लोगों की गई जान

By: Dec 21st, 2019 10:58 am

यूपी में हिंसक प्रदर्शन (फोटो-ANI)देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में हिंसा जारी है. उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन शहरों में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई है. यूपी में इस हिंसा में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है.

बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांति की अपील की है, वहीं राजनीतिक दलों पर इस आग को भड़काने का आरोप भी लगाया है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में हिंसा की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं. जुमे की नमाज़ के बाद बुलंदशहर से लेकर मेरठ, हापुड़, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर तक लोग सड़कों पर उतर आए.

उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर प्रदर्शन शांति पूर्ण नहीं रहा. हर जगह पत्थरबाजी, आगजनी की घचटनाएं सामने आई हैं. यूपी में अब तक हिंसक प्रदर्शन के दौरान 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें फिरोजाबाद, बिजनौर और कानपुर में  दो-दो मौत जबकि मेरठ और संभल में एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई है.

वहीं कानपुर में 13 प्रदर्शकारी और 18 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिरोजाबाद में 20 प्रदर्शनकारी और तकरीबन 70 पुलिसवाले घायल बताए जा रहे हैं. मेरठ में 12 प्रदर्शनकारी और 6 पुलिसवाले घायल हुए हैं तो वहीं बिजनौर में तीन प्रदर्शनकारी और 8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

हिंसक घटनाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर भी नहीं बच सका. नागरिकता कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. हिंसा पर उतारू भीड़ से निपटना पुलिस के लिए भारी पड़ गया. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नागरिकता कानून के विरोध की तपिश महसूस की गई. लोग सड़कों पर उतरे और विरोध के दौरान हिंसा हुई. पुलिस और प्रदर्शनकारियों का जगह-जगह पर आमना-सामना हुआ.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App