राजधानी में शहरवासियों को जल्द मिलेगी एस्केलेटर की सुविधा

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

शिमला – स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शिमला शहर में एस्केलेटर लगाने की तैयारी में जुटा एमसी। शहर में एस्केलेटर लगाने के लिए गुरुवार को आयुक्त सहित एमसी की टीम द्वारा शहर में कहां-कहां यह एस्केलेटर लगाए जाएगें स्थानों का निरक्षण किया गया। नगर निगम के  इंजनियरस की टीम के साथ निगम ने मालरोड और लोअर बाजार में दो स्थान चिन्हित कर लिए हैं। इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। रोटरी टाउन हाल के समीप मालरोड को लोअर बाजार से जोड़ने वाली सीढि़यों और टनल से मालरोड तक बने रास्ते को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की गई है। एक्सपर्ट की टीम ने इन दोनों जगहों पर पहले एस्केलेटर लगाने को लेकर रिपोर्ट दी जा चुकी है। निगम के अनुसार अहमदाबाद की यह टीम आईपीएच विभाग के कार्यालय में लिफ्ट लगाने का काम भी कर चुकी है। एस्केलेटर के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है शहर में एस्केलेटर लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में लगभग 22 एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की योजना है। योजना के अनुसार सबसे पहले लोअर बाजार को मालरोड से जोड़ने की योजना है। इसी एरिया में लंबी सीढि़यां हैं जिनसे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। बाजार में भीड़ को देखते हुए लोअर बाजार से मालरोड तक एक ही लंबा एस्केलेटर नहीं लगेगा। इसके लिए एक लंबी सीढ़ी पर तीन से चार एस्केलेटर लगेंगे। इनसे अंदर बाहर निकलने के लिए भी बीच में प्वाइंट बनाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App