राजस्थान की कंपनी में नौ को मिली नौकरी

By: Dec 12th, 2019 12:27 am

मंडी-भिवाड़ी (राजस्थान) की कंपनी हेनन्न क्लाइमेट सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया। कंपनी ने अप्रेंटिस ट्रेनी व एक साल ट्रेनिंग बेसिस कैंपस इंटरव्यू किया। इस दौरान विभिन्न व्यवसायों से संबंधित 20 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें अप्रेंटिसशिप हेतु व एक साल ट्रेनिंग बेसिस के आधार पर टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, डीजल मेकेनिक के दस पदों हेतु साक्षात्कार लिया गया। इस साक्षात्कार के दौरान नौ अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। अप्रेंटिसशिप के दौरान कंपनी अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थियों को 8250 रुपए स्टाइपंड हर महीने देगी। एक साल ट्रेनिंग बेसिस पर चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 11198 रुपए वेतन दिया जाएगा। इसके साथ कंपनी द्वारा प्रशिक्षुओं को दी जाने वाली सुविधाएं, जिसमें फ्री ट्रांसपोर्टेशन, फ्री मेडिकल चैकअप, सब्सिडाइज कैंटीन फैसिलिटी 511 रुपए सैलरी से कटेगा। यूनिफॉर्म सेफ्टी शूज कंपनी द्वारा मुफ्त दिए जाएंगे। एक साल में 2500 रुपए की गिफ्ट भी दी जाएगी। यदि किसी प्रशिक्षणार्थी की शादी होती है, तो उसे उपहार भी दिया जाता है। इसके साथ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के दौरान कैजुअल लीव 15, जो कि अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार रहेगी तथा मेडिकल लीव 15 जो भी अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार रहेगी। इसके साथ अटेंडेंस इन्सेंटिव अगर पूरे महीने में 26 दिन कोई लगाता है, तो उसे 500 रुपए और अगर 25 दिन लगते हैं तो उसे 300 रुपए दिया जाएगा। एक साल ट्रेनिंग बेसिस हेतु चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में ईएसआई व पीएफ  की सुविधा भी रहेगी। फ्री ट्रांसपोर्टेशन एंड मेडिकल चैकअप सब्सिडाइज कैंटीन फैसिलिटी, यूनिफार्म, सेफ्टी शूज मुफ्त दिए जाएंगे तथा अन्य सुविधाएं जो अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग हेतु रहेंगी। इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को ही ऑफर लैटर दे दिए गए। इस कैंपस साक्षात्कार के दौरान इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सदस्य रूप लाल, महेंद्र पाल व हरीश कुमार मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App