राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाएं कम करने के लिए सरकार गंभीर

By: Dec 5th, 2019 2:20 pm

राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने को लेकर सरकार गंभीर है और इसके लिए राज्य सरकारों के साथ सहयोग और समन्वय बनाने के साथ-साथ सभी जरूरी कदम उठा रही है।केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाले हादसे गंभीर चिंता की बात है। इन मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाये गये हैं जिसके परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे।
श्री गडकरी ने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान करने के लिए करीब 14 हजार करोड़ की योजना बनायी गयी है। इसके तहत सभी दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान करके उसका निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजाइन में खामी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने वाले अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा। डीपीआर तैयार करने में अब विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि दुर्घटना संभावित स्थानों को कम किया जा सके।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न टोल प्लाजा पर फिलहाल 448 एंबुलेंस तैनात की गयी हैं। सभी राज्यों की ओर से एंबुलेंस की मांग की जाती है लेकिन अधिक दुर्घटना वाले राजमार्गों के हिसाब से एंबुलेंस का वितरण किया गया है। सरकार दुर्घटनाओं को कम से कम करने के लिए सभी उपायों पर विचार कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App