रूस ओलंपिक से आउट

By: Dec 10th, 2019 12:07 am

वाडा की डोपिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई, चार साल के लिए बाहर

नई दिल्ली – वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने खेलों में डोपिंग को रोकने में नाकाम रहने के चलते रूस पर चार साल का बैन लगा दिया है। इसका मतलब यह है कि अब रूस अगले चार साल तक किसी भी प्रकार के मुख्य खेल आयोजनों में हिस्सा नहीं ले पाएगा। रूस पर इस बैन का सबसे बड़ा असर यह पड़ेगा कि वह टोक्यो में होने जा रहे आगामी ओलंपिक 2020 और कतर में होने वाले फुटबाल वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गया है। वाडा के इस कड़े निर्णय के बाद रूस अब अगले चार साल तक खेलों के किसी भी तरह के मुख्य आयोजनों में हिस्सा नहीं ले सकेगा। रूस पर भले ही यह प्रतिबंध लगाया गया हो, लेकिन उसके वे खिलाड़ी जिन्हें डोपिंग में क्लीन चिट मिल जाएगी, वे न्यूट्रल फ्लैग के इन खेलों में हिस्सा ले सकेंगे। वाडा की कार्यकारी कमेटी ने स्विट्जरलैंड में हुई बैठक में एकमत होकर इस देश पर चार साल का यह बैन लगाया। वाडा ने इस बैन के खिलाफ रूस अगले 21 दिन के भीतर अपील कर सकता है। अगर वह ऐसा करता है, तो मामला कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स को भेजा जाएगा। वाडा ने रूस के प्रति काफी कड़ा सख्त रवैया अपना है। वाडा के उपाध्यक्ष लिंडा हेलेलैंड ने कहा, रूस पर यह बैन प्रर्याप्त नहीं है। वाडा के इस बैन के चलते अब रूस अगले चार साल तक किसी भी तरह के मुख्य खेलों की न तो मेजबानी कर पाएगा और न ही वह ओलंपिक 2032 और पैरा ओलंपिक खेलों 2032 की मेजबानी के लिए निविदा भी नहीं कर सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App