रेहड़ी वालों ने विज को सुनाया दर्द

By: Dec 18th, 2019 12:02 am

चूना चौक से हटाने के बाद मंत्री से मिले, मुश्किल में पड़ जाएगा परिवार

अंबाला – छावनी में मंगलवार को सैंकड़ों रेहड़ी व फड़ी वाले मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे। इन लोगों का कहना था कि वे छावनी की सब्जी मंडी चूना चौक पर पिछले कई वर्षों से रेहड़ी व फड़ी लगा रहे हैं, लेकिन गत दिवस उन्हें कह दिया गया कि अब यहां पर सब्जी की रेहड़ी व फड़ी नहीं लग सकेंगी। नगर परिषद् इन रेहडि़यों को दीना की मंडी व अंबाला छावनी के गोल चक्कर के पास स्थानांतरित कर रहा है। रेहड़ी वालों का कहना था कि अकसर लोग शाम को बाजार में घूमने आते हैं और उक्त स्थान से सब्जी आदि खरीदते हैं। ऐसे में यहां से सब्जी की रेहड़ी आदि न उठाई जाएं। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी रोड पर अपनी-अपनी रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते उन्हें कई वर्ष बीत गए हैं। ऐसे में अब उनका यह व्यवस्साय खतरे में पड़ता जा रहा है। रेहड़ी फड़ी वालों ने यह भी कहा कि आज से लगभग 5 साल पहले अंबाला छावनी की सब्जी मंडी को शाहपुर में स्थानांतरित किया जाना था, लेकिन आज तक वहां पर दुकानें नहीं गईं। ऐसे में पहले बड़ी सब्जी मंडी को स्थानांतरित किया जाए, उसके बाद ही छावनी के बीचों-बीच लग रही सब्जी मंडी के स्थान को बदलने पर विचार किया जाए। वहीं दूसरी ओर अंबाला छावनी नगर परिषद सब्जी की रेहडि़यों के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ लगी रही। अनेक लोग दीना की मंडी तथा गोलचक्कर पर अपनी-अपनी रेहड़ी लगाने के लिए आवेदन कर रहे थे। ऐसे में नगर परिषद कर्मचारियों का कहना था कि एक व्यक्ति के आधार कार्ड पर एक ही रेहड़ी का स्थान मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले अंबाला छावनी के सदर बाजार में मंडे मार्केट लगती थी, लेकिन प्रशासन द्वारा मंडे मार्केट के लिए भी एक निश्चित स्थान निर्धारित किया गया है और सब्जी मंडी के लिए भी जगह निर्धारित किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि इससे लोगों को बाजार में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी, क्योंकि छावनी के चूना चौक पर सब्जी के कारण लोगों को अकसर जाम की स्थिति को झेलना पड़ता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App