लवी मेले में महाभीड़…खरीददारी को मारामारी

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

अब पांच तक सजेगा मेला; प्रशासन ने बढ़ाया समय, शाम तक खूब रही रौनक, मेले में आए व्यापारियों को मिली राहत

रामपुर बुशहर –लवी मेले को समेटने के लिए भले ही प्रशासन और व्यापारियों की आपसी खींचतान चली आ रही हो लेकिन मेले के आखरी दिन भी मेले में पांव रखने को जगह नहीं थी। ऐसा लग रहा था कि मेला तो अब सजा है। प्रशासन की तरफ से जारी फरमान में जहां सोमवार को पूरा मेला मैदान साफ होना चाहिए था वहीं पूरे दिन खूब स्टॉल सजे हुए थे। सोमवार को ऐसा लग रहा था कि मेला तो अब शुरू हुआ है। ऐसे में स्टॉल को पूरी तरह से खाली करवाने में प्रशासन के पसीने जरूर छुट सकते है। वहीं अंतिम दिनों में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए व्यापारी भी खुश है। लेकिन व्यपारियों को एक सप्ताह का समय न दिए जाने से वह खफा है। जिस तरह की स्थिति मेला मैदान में है उसे देखकर ये लगता है कि एक सप्ताह तक मेला जैसे तैसे खींच सकता है। यानि प्रशासन को मेला मैदान खाली करवाने में कुछ दिन तो लगेंगे ही। ऐसे में कहीं न कहीं व्यापारियों की बात भी रह जाएगी और प्रशासन का स्टॉल हटाने का फरमान भी सीरे चढ़ जाएगा। सोमवार को मेले में लोग इस उम्मीद से पहुंचे कि शायद अंतिम दिन में तो व्यापारियों ने अपने रेट गिरा दिए हों। अधिकतर स्टॉलों के बाहर व्यापारियों द्वारा सेल लगाते हुए सुना गया। वहीं मेला मैदान का मुख्य रास्ता लोगों की भीड़ से पूरी तरह अटा हुआ था। जिस तरह से मेले की रौनक बरकरार है उसे देखकर लगता है कि यहां के लोग मेले को जल्द समाप्त करने के मूढ में नहीं है। लोगों का कहना है कि अक्सर मेले के समाप्त होने पर व्यापारी अपना सामान सस्ता कर देते है। ऐसे में लोग इसी उम्मीद से मेले के अंतिम दिनों मंे आते है कि उन्हें सस्ता सामान मिलेगा। लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रशासन ने बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिया। जिससे व्यापारियों को रात को मुश्किलें होने तय है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि एकदम से बिजली पानी काटना गलत है। वह अपनी दुकानों को समेट रहे है, जिसमें देरी तो होगी। लेकिन जिस तरह से प्रशासन का रवैया है कि वह पूरी तरह से तानाशाही वाला है। व्यापारियों का कहना है उन्होंने लाखों रुपए किराए के दिए है। ऐसे में व्यापारियों की बिजली पानी काटना गलत है।

पांच दिसंबर तक सजेगा लवी मेला

लवी मेले में आए व्यापारियों के भारी दवाब के चलते आखिर मेले को पांच दिसंबर तक आगे बढ़ा दिया गया है। इस बात की पुष्टि तहसीलदार विपिन ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि शिमला से मेले को बढ़ाने के आदेश आये है। ऐसे में दोपहर को मेला ग्राउंड में बिजली, पानी का कनेक्शन काट दिया गया था। लेकिन अब आदेश मिलने के बाद फिर से बिजली और पानी जोड़ दिया जाएगा। वहीं मेले की तिथि बढ़ाने पर व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने उनकी मांग पर गौर किया। ये उनके लिए काफी बड़ी बात है। मेले के व्यपारी संदीप, अब्दुल सलाम,  चेतन, नारायण, सोनू, यशेपाल ने खुशी जाहिर की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App