लेखन प्रतियोगिता में अंजुम फर्स्ट

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

रिकांगपिओ – प्रदेश सरकार द्वारा मादक द्रव्य व पदार्थों के सेवन से पड़ने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक अभियान के तहत बुधवार को किन्नौर जिला के रिकांगपिओ स्थित केंद्रीय विद्यालय में एक नारा लेखनए चित्रकला तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के  120 बच्चों ने भाग लिया। नारा लेखन प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा के अंजुम प्रथम, अंकित नेगी द्वितीय तथा विनीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में 7वीं कक्षा की मुस्कान ठाकुर प्रथम, श्रेयाशी द्वितीय तथा 6वीं कक्षा की संगे लामा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में 12वीं कक्षा के पुनित शर्मा प्रथमए 11वीं कक्षा की विशाखा नेगी द्वितीय तथा 12वीं कक्षा की आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र शर्मा ने सभी विजेताओ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशा निवारण जागरूकता अभियान का मुख्या उद्ेश्य लोगो को नशीले पदार्थो व द्रव्यों के सेवन से पड़ने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक करना । उन्होने कहा कि नशे के सेवन से जहां व्यक्ति विशेष को जहां अनेक बीमारियां झकड लेती है वहीं इसका परिवार तथा समाज पर भी बुरा प्रभाव पडता है। उन्होंने कहा कि नशा खोरी आज एक सामाजिक समास्या बन कर उभरी है । जिसका समाज के सभी वर्गों के सामूहिक सहायोग से ही खत्मा किया जा सकता है। उन्होंने विधार्थियों का आह्वान किया कि वें नशे के दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक करे और स्वयं भी इससे दूर रहे। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्रवक्ता देव चंद सिहं,  मुकेश कुमार, रंजना देवी,  अन्य शिक्षक व स्कूल के छात्र छात्राएं  उपस्थित थे । 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App