लॉटरी के झांसे में न आएं, ओटीपी न बताएं

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

पुलिस लाइन सोलन के सभागार में एकदिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर में एसपी ने लोगों को किया जागरूक

सोलन – सोलन पुलिस तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के संयुक्त तत्त्वावधान में शुक्रवार को पुलिस लाइन सोलन के सभागार में एकदिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने की। मधुसूदन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच वित्तीय धोखाधड़ी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम के उपयोग और इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने शिविर में आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन के बारे में स्वयं भी जागरूक रहें तथा अपने आस-पड़ोस भी इसके बारे में जागरूकता फैलाएं।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कहा कि कभी भी अपना ‘वन टाइम पासवर्ड; (ओटीपी) किसी से सांझा न करें तथा किसी भी प्रकार की लॉटरी के झांसे में आने से बचें। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा कभी भी उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी नहीं ली जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जानकारी लेने वालों के नंबर तुरंत पुलिस को दें। सेबी के प्रतिनिधि अशोक कुमार ने जानकारी दी कि सेबी का प्रमुख उद्देश्य भारतीय स्टॉक निवेशकों के हितों को उत्तम संरक्षण प्रदान और प्रतिभूति बाजार के विकास तथा नियमन को प्रवर्तित करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लेनदेन के समय ओटीपी नंबर आता है, जिसमें लेनदेन के संदर्भ में पूरा विवरण प्रस्तुत होता है। उन्होंने उपभोक्ताआें से आग्रह किया कि ऑनलाइन लेनदेन के समय पूरी एकाग्रता से कार्य करें तथा ओटीपी नंबर किसी को भी न दें। इस अवसर पर व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कंवर, उप पुलिस अधीक्षक सोलन रमेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक परवाणू योगेश रोल्टा, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App