वाल पेंटिंग से ‘क्लीन देहरा-ग्रीन देहरा’ का संदेश

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सिविज जज शीतल शर्मा ने संभाला मोर्चा, नाले में उतर कर की सफाई

देहरा गोपीपुर-शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ‘क्लीन देहरा ग्रीन देहरा’ का स्लोगन दिया गया है, जिसके चलते एसीजेएम एवं सीनियर सिविल जज शीतल शर्मा के निर्देशानुसार सीयू के छात्रों ने देहरा के बस स्टैंड में वाल पेंटिंग भी बनाई गई।  सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा के लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने मिलकर स्वच्छता का संदेश देने वाली यह वाल पेंटिंग बनाई है। साथ ही इस मौके पर सफाई अभियान भी चलाया गया। इसमें एसीजेएम एवं सीनियर सिविल जज शीतल शर्मा ने बार एशोसिएसनए नगर परिषद देहरा व स्थानीय लोगों के सहयोग से बस स्टैंड के पीछे नाले की आयुर्वेदिक अस्पताल तक सफाई की। इस मौके पर जज ने स्वयं नाले में उतर कर सफाई भी की और नगर परिषद को आदेश दिए कि शहर में गंदगी फैलाने वाले लोगों के चालान काटे जाएं। एसीजेएम एवं सीनियर सिविल जज शीतल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सफाई करने के बाद कूड़ा-कर्कट किसी खाली जगह पर फेंकने की बजाए कूड़े के डस्टबिन में ही इकट्ठा करें। उन्होंने कहा कि सफाई रखना सिर्फ  सफाई कर्मचारियों का ही काम नहीं है बल्कि हमारा सभी का फर्ज बनता है कि हम खुद भी अपने आसपास की सफाई रखें और अन्य लोगों को भी अपना इलाका साफ रखने की प्रेरणा दें। हम अपने आसपास की पूरी तरह साफ-सफाई रखकर गंदगी से पैदा होने वाली कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। देश के हर नागरिक को सफाई की तरफ खास ध्यान देना चाहिए जिससे इन बीमारियों से बचा जा सके।  एडवोकेट राजंेद्र राणा ने कहा कि ‘क्लीन देहरा ग्रीन देहरा’ की थीम पर आधारित एक अच्छा विचार देहरा के एसीजेएम एवं सीनियर सिविल जज शीतल शर्मा के माध्यम से हम लोगों को मिला।  इस मौके पर एडवोकेट अजय ठाकुर, एडवोकेट एचके डोगरा, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी,  नगर परिषद उपाध्यक्ष मलकियत परमार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा के छात्र-छात्राओं व प्रोफेसर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App