विजेता खिलाडि़यों को बांटे प्रशस्ति पत्र

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स डे पर स्कूल प्रबंधक ने दी बधाई,  200 खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम

डरोह-रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स डे बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। वार्षिक स्पोर्ट्स डे के पहले दिन कक्षा पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से आधुनिक खेलों में भाग लिया। बुधवार को दूसरे दिन के कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक रवि जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।   समारोह का आगाज जर्मन भाषा में स्वागत गीत गाकर किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के द्वारा मशाल को प्रज्वलित करके किया गया, जिसमें कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से नीडल रेस, टू लैग जम्प विद हुला हुक, थ्रो दा बॉल, रिले रेस आदि  में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल  प्रबंधक रवि जम्वाल व शशि ठाकुर ने सभी खिलाडि़यों को बधाई दी। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाडि़यों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष डा. छवि कश्यप व मीनाक्षी कश्यप ने विजेता प्रतिभागियों और रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के पीटीआई प्रकाश, ताइक्वांडो कोच स्मृति , एथलेटिक्स कोच शिवा व अध्यापकों को बधाई दी।

गार्नेट सदन ने झटका पहला स्थान

प्रतियोगिता के आधार पर चारों सदनों में प्रथम गार्नेट सदन, द्वितीय मॉर्गेनाइट सदन  और तृतीय एमरॉल्ड सदन रहा। गार्नेट सदन 65 अंक लेकर प्रथम रहा। गार्नेट सदन ने 11 स्वर्ण, पदक 12, रजत पदक और आठ कांस्य पदक हासिल किए। मॉर्गेनाइट सदन ने सात, स्वर्ण पदक, 11 रजत और 11 कांस्य पदक हासिल कर दूसरे स्थान  पर रहा। मॉर्गेनाइट सदन ने 54 अंक लिए। एमरॉल्ड सदन ने 10 स्वर्ण पदक, पांच रजत और आठ कांस्य पदक हासिल कर दूसरे स्थान  पर रहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App