विधानसभा में उठाएंगे भेड़-बकरियां चोरी का मुद्दा

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

मैदानी में बढ़ती जा रही वारदातें; पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, भेड़ पालक सीएम को सुनाएंगे दुखड़ा

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश सरकार की धर्मशाला में चलने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्य के भेड़पालकों द्वारा उनकी भेड़-बकरियों के चोरी होने का मुद्दा उठाया जाएगा। मैदानी क्षेत्रों में सैकड़ों भेड़-बकरियां चोरी होने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके अब तक पुलिस भी उचित कार्रवाई नहीं कर पाई है, जिससे भेड़ पालक परेशान होकर अपना पुस्तैनी पेशा छोड़ने के लिए भी मजबूर हो गए हैं। अब भेड़पालकों ने विधानसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर अपना मसला उठाने की रणनीति बनाई है।  सर्दियों के दिनों में पहाड़ों में अत्याधिक बर्फबारी होने के कारण मैदानी क्षेत्रों की तरफ रुख करते हैं। इस दौरान भेड़पालक चरवाहों में ही भेड़-बकरियों को लेकर जाते हैं। बावजूद इसके मैदानी क्षेत्रों में लगातार भेड़-बकरियों को चोरी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश भर सहित जिला कांगड़ा में भी आए दिन किसी न किसी भेड़पालक के भेड़-बकरियों को चुराया जा रहा है। पिछले कुछ सप्ताह में ही आधा दर्जन के करीब मामले भेड़ व बकरियों के चोरी होने के अलग-अलग क्षेत्रों में सामने आ चुके हैं। जिला के बैजनाथ में राजेश कुमार व निक्कू राम की 15 भेड़-बकरियां एक साथ चोरी होने पर संबंधित पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन एक माह से अधिक समय से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।  वहीं, देहरा के सुनहेत में भी भानी राम, कावलिया राम व सिंगी राम की 30 भेड़ बकरियां चोरी हो चुकी हैं, जिस पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर भी फोन करके सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। भेड़पालक भानी राम, कावलिया राम, सिंगी राम, राजेश कुमार व निक्कू राम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विधानसभा धर्मशाला में लिखित में ज्ञापन सौंपेंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App