वोल्वो-वोलेरो में टक्कर,नगाली के पास लगा लंबा जाम

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

सोलन-कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर नगाली के समीप एचआरटीसी की वोल्वो बस व वोलेरो गाड़ी की टक्कर हो गई। इस दौरान गनीमत यह रही कि किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं आई  है। टक्कर होने के पश्चात आपसी समझौते के चलते मामला दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार नगाली के समीप बड़ोग से सोपान की ओर जा रही वोलेरो गाड़ी (एचपी-06-0099)  शिमला से दिल्ली जा रही वोल्वो बस के साथ टक्करा गई। वोलेरो गाड़ी का पिछला हिस्सा बस के साथ जबकि अगला हिस्सा पहाड़ी से टकराया है। इस कारण वोल्वो बस और गाड़ी दोनों को ही नुकसान हुआ है। टक्कर होने पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App