शहीद हवलदार सुभाष चंद को नमन

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

चुवाड़ी-सिहुंता – उपमंडल की ग्राम पंचायत खदेट के भराणा दा बासा गांव के शहीद हवलदार सुभाष चंद की स्मृति की पुण्यतिथि पर सहभागिता हमारी और आपकी कार्यक्रम के तहत प्राउड ऑफ नेशन हिमाचल एनजीओ परिवार की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहला में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनजीओ के प्रदेशाध्यक्ष संजीव कुमार ने शहीद सुभाष चंद्र की शहादत पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हर नौजवान को शहीद सुभाष चंद से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए समर्पित होकर अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों और उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किय। गौर हो कि शहीद हवलदार सुभाष चंद जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। सुभाष चंद शहादत के पांच साल पूरे होने पर प्राउड ऑफ  नेशन हिमाचल संस्था द्वारा इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहीद सुभाष चंद के पिता प्यार चंद, माता हरदेई, पत्नी निर्मला देवी व निकट संबंधियों के सहित समाजसेवी वर्ग व क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य पवन शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह व जूडो चैंपियन हरजीत सिंह सहित एनजीओ के प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष कमला ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष संजीव कुमार विक्की बाबा, जिला उपाध्यक्ष करतार सिंह, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष अखिलेश, भटियात के अध्यश कुलभूषण काकू सहित प्राउड ऑफ  नेशन एनजीओ के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App