शिमला पहुंचे सीएम, ओक ओवर में मिटाई थकान

By: Dec 15th, 2019 7:24 pm

आज गुलजार होंगे राजनीतिक गलियारे

शहर में होंगे दो बड़े उदघाटन

सचिवालय में बैठेंगे मंत्री व अफसर

 शिमला –सरकार शिमला पहुंच गई है। सुबह हैलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला पहुंचकर सीधे ओक ओवर चले गए। उन्होंने पूरा दिन वहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र की थकान मिटाई। सुबह शिमला का मौसम भी सुहावना था लिहाजा हैलिकॉप्टर के उतरने में कोई बाधा नहीं आई। दोपहर बाद शहर में मौसम खराब हो गया और बर्फबारी शुरू हो गई।कई अधिकारी रविवार को शिमला लौटे और कुछ अफसर शनिवार रात को ही लौट आए थे। वहीं मंत्री भी अपने-अपने घरों को लौटे जो सोमवार को शिमला पहुंचना शुरू होंगे। सोमवार से शिमला  के राजनीतिक गलियारों में रौनक लौट आएगी। सचिवालय में जहां प्रशासनिक बैठकें रखी गई हैं तो वहीं शहर में दो महत्वपूर्ण उदघाटन भी होने हैं।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को शिमला में सर्किट हाउस भवन का उदघाटन करेंगे। शहर में कोई सरकारी सर्किट हाउस नहीं है। वीरभद्र सिंह की सरकार के समय में इसका काम शुरू हुआ था जो पूरा हो चुका है। सोमवार को इसका उदघाटन होगा। यहां 90 कमरों की एक इमारत विलीज पार्क चौड़ा मैदान में बनकर तैयार है। इसका संचालन जीएडी और पर्यटन विकास निगम, हिमाचल भवन की तर्ज पर करेंगे। 40 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि से इसका निर्माण कार्य किया गया है जिसे मुख्यमंत्री समर्पित करेंगे।इसके साथ हाई कोर्ट की इमारत के साथ एडवोकेट जनरल का कार्यालय तैयार किया गया है। यह भी एक आलीशान इमारत बनी है जिसक उदघाटन भी सोमवार को रखा गया है। सीएम जयराम ठाकुर इसके उदघाटन के मौके पर वहां मौजूद रहेंगे। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व न्यायिक कुनबे की मौजूदगी में इस इमारत का उदघाटन भी दोपहर बाद रखा गया है।सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ओक ओवर में लोगों से मिलेंगे और इसके बाद सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होगी। शीतकालीन सत्र को निपटाकर शिमला पहुंची सरकार अब आगे कदम बढ़ाएगी।एक सप्ताह से शिमला के राजनीतिक गलियारे भी सूने पड़े हुए थे जिनमें अब रौनक आएगी। 17 दिसंबर को यहां शहर के नगर निगम मेयर व डिप्टी मेयर का चयन भी किया जाना है लिहाजा इससे संबंधित बैठक भी सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लेंगे। सोमवार को कौन-कौन से मंत्री सचिवालय में बैठेंगे यह देखना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App