शिमला-सोलन के होटलों में रेड

By: Dec 1st, 2019 12:30 am

बैंक लोन जमा न करवाने पर नालदेहरा-मशोबरा के दस होटलों पर ईडी के छापे; प्रबंधन में हड़कंप

शिमला –राजधानी शिमला के पास नालदेहरा और मशोबरा स्थित दस निजी होटलों में ईडी ने दबिश दी है। शुक्रवार को ईडी की छह सदस्यीय टीम की रेड से प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के निजी होटल प्रबंधनों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक कसौली, डलहौजी, मकलोडगंज और मनाली में कुछ ऐसे निजी होटल हैं, जिन्होंने बैंकों से ऋण लेने के बाद उसे तय समय पर नहीं लौटाया। मामला ईडी के पास पहुंच गया है। ईडी की टीम ने मशोबरा तथा नालदेहरा स्थित एक निजी रिजॉर्ट एंड होटल के बैंक फ्रॉड के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शिमला में इस मामले में करीब एक करोड़ आठ लाख की संपत्ति अटैच कर दी है। यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट-2002 के तहत की गई है। अटैच की गई संपत्ति में एक निजी रिजॉर्ट एवं होटल के दो प्लॉट हैं। गांव सधोड़ा औैर एक निजी अपार्टमेंट में की गई है। यहां ईडी ने एक व्यक्ति का फ्लैट जब्त कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक एक निजी रिजॉर्ट कंपनी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से करीब डेढ़ करोड़ रुपए ऋण लिया था। पैसे आते ही इस रिजॉर्ट एंड होटल के करंट अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए, जबकि यह नियमों के खिलाफ  था। निजी रिजॉर्ट एंड होटल के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर दी है। अब आने वाले दिनों में ईडी कई फ्रॉड होटल प्रबंधनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कई ऐसे निजी होटल प्रबंधन हैं, जिन्होंने करोड़ों के ऋण लिए, लेकिन जमा नहीं किए गए। ऐसे होटल प्रबंधनों के नाम एनपीए की लिस्ट में भी शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App