शिलाई पीजी कालेज में रोपी हरियाली

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

 वन विभाग शिलाई के माध्यम से पीजी कालेज में नशा व पौधारोपण पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन

शिलाई-वन विभाग शिलाई के माध्यम से पीजी कालेज शिलाई में नशा व पौधारोपण पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता वन परिक्षेत्र अधिकारी विद्यासागर द्वारा की गई। शिविर के दौरान पीजी कालेज प्रधानाचार्य निर्मल कोमल विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। शिविर का शुभारंभ कालेज परिसर में पौधारोपण करके किया गया। इस दौरान विभागीय वन रक्षक कंवर राणा, प्रताप शर्मा, कमलेश तोमर के माध्मय से 50 देवदार के पौधे लगाए गए, जिनको जिंदगी देने का जिम्मा कालेज प्रधानाचार्य को दिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी विद्यासागर ने कालेज छात्रों को बताया कि प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की गर्द में फंसती जा रही है। युवाओं में नशे की लत लगने की उम्र तब शुरू हो जाती है, जब वह कालेज में प्रवेश लेने पहुंचता है। नशे की लत से प्रदेश के कालेजों में पढ़ रही युवतियां भी पीछे नहीं हैं । यह ऐसा समय होता है जब युवा आजाद पंछी की तरह उड़ रहा होता है तथा लगाम खींचने वाला कोई नहीं होता। परिजन इस उम्मीद में रहते हैं कि उनका बच्चा पढ़-लिखकर नाम रोशन करेगा, लेकिन गलत संगत और नशे को शौक के लिए इस्तेमाल करने के चक्कर में युवा अपने लक्ष्य से पिछड़ जाते हैं वह इनसान नशेड़ी ही रहे हैं, जिन्होंने नशे के हालात में निर्भया, गुडि़या तथा हाल ही में हैदराबाद में हुए डाक्टर प्रियंका रेड्डी जैसे खौफनाक व निंदनीय कार्य करते हंै, जब युवा होश में आते हैं, तब तक जिंदगी नर्क बन चुकी होती है। नशे से परिवार ही नहीं बल्कि समाज भी कलंकित हो जाता है  इसलिए युवाओं से अपील है कि नशे से दूर रहे सभी तरह के नशे से खुद को दूर रखंे यह सब युवा खुद कर सकते इसके लिए किसी से सलाह की जरूरत नहीं होती, जो युवा, युवतियां नशे के आदि हैं वह धीरे-धीरे मौत के कुएं से बाहर निकलंे तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन के साथ पढ़ाई करें। नशे की जगह अपनी एनर्जी सिखने व खोजने में इस्तेमाल करें। युवा व युवतियां कोशिश करें कि महीने में कम से कम पांच पौधे जरूर लगाएं इसके लिए वन विभाग उनको पौधे उपलब्ध करवाएगा तथा पौधे को कैसे जिंदा रखना है इसकी तकनीक भी बताएंगे। अपने अंदर ऐसी लगन पैदा करें कि सूखी पहाडि़यों पर पत्तियां लहराने लगें। इस अवसर पर कालेज प्रशासन सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App