शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में गिरावट, बैंकिंग शेयर को ज्यादा नुकसान

By: Dec 19th, 2019 10:35 am
रेकॉर्ड हाई पर बंद होने के बाद आज शेयर मार्केट मामूली तेजी के साथ खुला। पिछले तीन दिनों से शेयर मार्केट 41 हजार के पार ट्रेड कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स करीब 19 अंक जोड़कर 41,571.82 पर खुला और NSE निफ्टी 2 अंक चढ़कर 12,223.40 पर खुला। हालांकि आधे घंटे के कारोबार में इसमें गिरावट भी आई है।सुबह के 9.55 बजे सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 41,504 और निफ्टी 16 अंकों की गिरावट के साथ 12,205 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स पर एमऐंडएम, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में तेजी है। यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी पर 50 में 18 शेयर उछाल के साथ और 32 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। एमऐंडएम, आइच मोटर्स, आईटीसी, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप-5 गेनर्स हैं, जबकि यस बैंक ग्रासिम, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और गेल के शेयर टॉप-5 लूजर्स हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App